उत्तराखंड

गुरु राम राय विश्वविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के तत्वाधान मे विश्वविद्यालय के पथरी बाग कैंपस में पौधरोपण अभियान संचालित किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जाने वाले 15 दिवसीय हरेला अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर रावत ने कहा कि हरेला अभियान के अंतर्गत आज श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पथरी बाग कैंपस में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पौधे उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने छात्रों और उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष लगाना महान कार्य है। साथ ही उनका संरक्षण करना उससे भी अधिक आवश्यक है। स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस के द्वारा आयोजित इस प्लांटेशन ड्राइव को संबोधित करते हुए स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस की संकाय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर गीता रावत ने सभी छात्र-छात्राओं और उपस्थित शिक्षकों से पौधरोपण कर पर्यावरण एवं समाज को बचाने की अपील की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ भावना उपमन्यु रही। इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button