उत्तराखंड

स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही प्रदेश सरकार : धामी

देहरादून, 14 अक्टूबर। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा स्थित निजी आवास पर बड़ी संख्या में आई जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी व उनके त्वरित समाधान के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा की हमारी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है, किच्छा में निर्माणाधीन एम्स सेटेलाइट सेंटर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। खुरपिया फार्म में स्मार्ट सिटी का काम पूरा होने के बाद प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रदेश सरकार देवभूमि उत्तराखण्ड की डेमोग्राफी व इसके मूल स्वरूप को बचाने हेतु प्रतिबद्ध है। उत्तराखण्ड में मतांतरण, लैंड जिहाद व थूक जिहाद के लिए कोई स्थान नहीं है, ऐसे लोगों से निपटने के लिए सख्त कानून बनाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button