एसएचओ धारचुला ने पुलिस कर्मीयो की गोष्टी आयोजित कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

पिथौरागढ़, 01 जनवरी। प्रभारी निरीक्षक धारचुला विजेन्द्र शाह द्वारा आज कोतवाली धारचुला के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों की गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान थाना कर्मचारियों और अधिकारियों को जनपद में चल रहे विभिन्न अभियानों के बारे में अपडेट किया गया। साथ ही, उन्होंने सभी को अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने की सलाह दी। सभी बीट कर्मीयो को निर्देश दिये की अपने बीट क्षेत्र में कडी निगरानी रखते हुए सक्रिय अपराधियो व शांति व्यवस्था भंग करने वालो की सूचना थाने में नोट कराएंगे ताकि उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा सके। गोष्ठी में कर्मचारियों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई और उन्हें गंभीरता से सुना गया तथा समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने का आश्वासन दिया और कर्मचारियों के अच्छे कार्य प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रेरित किया। अगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनज़र, एसएचओ ने कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए।