सराय ख्वाजा का स्टेट लेवल कल्चरल फेस्ट में प्रशंसनीय प्रदर्शन

फरीदाबाद। स्टेट लेवल कल्चरल फेस्ट के लिए सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर सोलो डांस और सीनियर ग्रुप डांस का यमुनानगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रशंसनीय प्रदर्शन रहा। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की वरिष्ठ वर्ग की सामूहिक नृत्य की टीम और कनिष्ठ वर्ग में सोलो डांस की टीम को स्टेट लेवल कल्चरल फेस्ट के लिए विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा एवं विद्यालय स्टाफ ने शुभकामनाओं देते हुए रवाना किया। विद्यालय की जूनियर टीम के सात सदस्यों और वरिष्ठ टीम के सभी सत्रह सदस्यों को जिन में पंद्रह छात्रों छात्राओं, हारमोनियम और ढोलक एवम तबला वादक तथा टीम इंचार्ज प्राध्यापक जितेंद्र गोगिया एवम प्राध्यापक भूगोल रविन्द्र आर्य के मार्गदर्शन में यमुनानगर में सराहनीय प्रदर्शन किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि उल्लेखनीय है कि विद्यालय की टीम ने जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट में वरिष्ठ वर्ग में सामूहिक नृत्य में और जूनियर वर्ग में एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। विद्यालय की टीम ने राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट में प्रतिभागिता करते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, जितेंद्र गोगिया, रविंद्र आर्य, जसबीर सिंह, अजय गर्ग, अध्यापक निखिल एवम टीम को राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभाशीष दी।