पुलिस ने ढूंढ निकाला बीस हजार रुपये का ईनामी

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 302 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देश पर और क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में की गई। आरोप पत्र अदालत में पेश करने के बाद अदालत ने अभियुक्त के खिलाफ वारंट जारी किया था। सी.ओ. परवेज अली के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकाने पर दबिश दी। अभियुक्त नदीम परवेज पुत्र असलम, निवासी मोहल्ला हुसैनगंज चौकी बाकरगंज थाना किला जिला बरेली, के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में वर्ष 2006 में 302 भा.द.वि. में मुकदमा दर्ज था। वर्ष 2009 में अभियुक्त को मफरूर घोषित किया गया था और 20,000 रुपये का ईनामी घोषित किया गया था।
एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी और एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया। सर्विलांस तकनीकी की मदद से अभियुक्त के ठिकाने का पता लगाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई, जिससे उसे किशननगर झिरी थाना आसिफनगर, हैदराबाद, तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया।