उत्तराखंड

मरीजों को करना पड रहा समस्याओं का सामना

देहरादून। महानगर कांग्रेस एससी विभाग देहरादून के कार्यकारी अध्यक्ष लक्की राणा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस एससी विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी राज्य बीमा योजना देहरादून को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से लक्की राणा ने अवगत कराया कि प्रदेश के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा योजना औषधालयों में आने वाले मरीजों को पिछले कुछ समय से काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि औषधालयों में जाने वाले मरीजों द्वारा बताया गया कि उन्हें सुबह जल्दी जाने के बाद भी डॉक्टर एवं स्टाफ की दिन में तीन बार विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली उपस्थिति के कारण काफी लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ता हैं। जिस कारण उन लोगों को औषधालयों में डॉक्टर को दिखाने के लिए भी अपने कामकाज से पूरे दिन का अवकाश लेने पडता है एवं आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पडता है व औषधालयों में पर्याप्त दवाइयां भी उपलब्ध नहीं होती है। लक्की राणा एवं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग की कि डॉक्टर एवं स्टाफ की होने वाली उपस्थिति को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न लेकर बायोमेट्रिक मशीन से लिया जाये। एवं सभी औषधालयों में दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो यह भी सुनिश्चित किया जाए एवं शिकायतों के लिए नंबर भी चस्पा किया जाए अन्यथा महानगर कांग्रेस एस0सी0 विभाग आपके विभाग में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी। ज्ञापन देने वालों में लक्की राणा जी के साथ महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, विजय प्रसाद भट्टराई, अरुण बलूनी, दीपक पंवार, अर्जुन कुमार, कृतज्ञ सिंह, गौरव कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button