उत्तराखंड

नगर निकाय चुनाव : पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जिम्मेदारियां

देहरादून, 8 जनवरी। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा द्वारा नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ नेता गणों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप एवं प्रदेश सेवादल की अध्यक्ष श्रीमती हेमा पुरोहित को गढ़वाल मण्डल का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भगीरथ भट्ट एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सतीश नैनवाल को कुमाऊं मंडल का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा सभी वरिष्ठ पर्यवेक्षकगणों से अपेक्षा की गई है कि वे पार्टी संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने यह भी बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंन्दवान को गढवाल मंडल में इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने हेतु अधिकृति करते हुए उनसे अपेक्षा की गई है कि वे पार्टी लाईन के तहत विचार-विमर्श के उपरान्त मीडिया में पार्टी का पक्ष मजबूती से रखेंगे। साथ ही श्रीमती सोनिया आनन्द रावत को मसूरी नगर पालिका क्षेत्र का प्रभारी बनाते हुए आशा व्यक्त की है कि वे शीघ्र ही मसूरी नगर पालिका क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में अपना योगदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button