उत्तराखंड

पूर्णागिरी जा रहीं जीप पलटी, नौ घायल

टनकपुर। श्रद्धालुओं को लेकर पूर्णागिरि जा रही जीप ओवरटेक के कारण बस से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। इससे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। हादसे के वक्त जीप में 18 लोग सवार थे, जिसमें से नौ लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह जीप से बाहर निकाला। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों को उप जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर आफताब अंसारी अपनी कार से इलाज के लिए चिकित्सालय ले गए। फिलहाल घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। जीप में कासगंज, इटा यूपी निवासी एक ही परिवार के 18 लोग सवार थे। इसमें से नौ घायल हैं।

Related Articles

Back to top button