खेल

ICC Ranking: क्रिकेट इतिहास में जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद आईसीसी ने टेस्ट बॉलिंग, टेस्ट बैटिंग और टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग जारी की हैं, जिनमें बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के बैजबॉल की बैंड बजाने वाले जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया है।

बुमराह ने 3 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ नंबर 1 रैंकिंग हासिल की है। वह टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पहली रैंकिंग में नंबर 4 पर थे। लेकिन दो टेस्ट मैचों में 15 विकेट चटकाते हुए नंबर 1 पर रहें और एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह क्रिकेट के इतिहास में पहले व इकलौते गेंदबाज है जो हर फॉर्मेट में नंबर 1 पर रहें है। बुमराह नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग तक पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन चुके है।

 

Related Articles

Back to top button