उत्तराखंड

जंगल में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू

चमोली। फायर यूनिट गैरसैंण को सूचना मिली की गैरसैंण क्षेत्र अंतर्गत रसोईगाड में जंगल में आग लगी है, जो स्थानीय घरों की ओर तेजी से बढ रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर यूनिट गैरसैंण की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर हौजरील फैलाकर एमएफई से पम्पिंग कर कड़ी मशक्कत व सूझबूझ से आग पर काबू पाते हुए पूर्ण रूप से बुझाकर वन सम्पदा व जनहानि होने से बचाया गया। फायर सर्विस टीम मे एलएफएम राजीव सिंह राठौर, चालक रणजीत, एफएम नंदु थापा, एफएम राजेन्द्र व एफएम धर्मेंद्र शामिल थे।

Related Articles

Back to top button