उत्तराखंड

नगर निगम परिसर में स्वच्छता वाररुम की स्थापना

देहरादून, 15 फरवरी। आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के दृष्टिगत महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा नगर निगम परिसर में स्वच्छता वाररुम की स्थापना की गई। स्वच्छता वाररुम में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों की माॅनिटिरिंग,शिकायतों का समय पर निस्तारण एवं पब्लिक फीडबैक का कार्य किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्वच्छता बैज का भी विमोचन किया गया। यह बैज उन भवन स्वामियों को दिया जायेगा जिनके द्वारा अपने घर का सूखा एवं गीला कूडा पृथक-पृथक करते हुए नगर निगम के डोर-टू-डोर कूडा उठान हेतु संचालित वाहनों को लगातार कूडा दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button