उत्तराखंड

सिरफिरों के सर से दून पुलिस ने उतारा गुंडई का भूत

देहरादून। सिरफिरों के सर से दून पुलिस ने गुंडई का भूत उतारा। प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत रिसोर्ट में हुई मारपीट की घटना में युवको पर धारदार हथियारो से जानलेवा हमला करने वाले 02 अभियुक्तो को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रिसोर्ट पर बर्थडे पार्टी मनाने आये युवकों पर जानलेवा हमला किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव शर्मा पुत्र संदेश कुमार निवासी विंग नंबर-7 प्रेम नगर देहरादून ने थाना प्रेमनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि ग्राम मझोन स्थित ला एक्वा रिसोर्ट में वह अपने दोस्तो के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने गया था, इस दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी व उसके साथियों पर धारदार हथियार एवं लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटे आयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर मु.अ.सं.-109/2024, धारा 147,148,307,506 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष प्रेमनगर कडे दिशा-निर्देश दिये गये, जिस पर तत्काल थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो को चैक करते हुए सुरागरसी पतारसी कर घटना में शामिल अभियुक्तों को चिन्हित किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज घटना में शामिल 02 अभियुक्तों सुमित सोलंकी पुत्र वीरेंद्र सोलंकी, निवासी ग्राम पौंधा, प्रेमनगर, जनपद देहरादून उम्र-32 वर्ष व आकाश उर्फ अक्की पुत्र सुरेश सिंह, निवासी ग्राम पौंधा प्रेम नगर, जनपद देहरादून उम्र-33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button