उत्तराखंड

श्रमिकों के लिए कानूनी सेवा योजना पर जागरूकता शिविर का आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशन में प्राविधिक कार्यकर्ता नीलम रावत के द्वारा आज हुकूमतपुर में नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवा योजना 2015 पर जागरूकता शिविर किया गया सभी श्रमिक महिलाओं और पुरुषों को इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवा योजना 2015 का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सेवाओं और सहायता पहुंच प्रदान करना है यह योजना असंगठित श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें लाभ दिलाने के लिए बनाई गई है इस योजना के मुख्य उद्देश्य के बारे में भी बताया गया कानूनी जागरूकता कानूनी सहायता श्रमिकों के अधिकारों की सुरक्षा सरकारी योजना से जोड़ना आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई असंगठित क्षेत्र के श्रमिक घरेलू कामगार निर्माण मजदूर खेती हर मजदूर छोटे छोटे व्यापारी और कारीगर फेरी वाले और अस्थाई दुकानदार योजना के तहत सेवाएं मुक्त कानूनी सेवाएं विवाद समाधान सरकारी योजनाओं का लाभ उपस्थित श्रमिकों को यह भी बताया गया है कि यह योजना भारत के राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा लागू की जाती है इस योजना से इस योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को न्याय तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क विधिक सेवा के लिए भी बताया गया इसके अतिरिक्त शिविर में विधिक सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 15100 टोल फ्री नंबर की भी जानकारी दी गई सभी सभी सैनिक महिला और पुरुषों को साइबर क्राइम के बारे में भी बताया साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर की भी जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button