उत्तराखंड

प्रतिवर्ष प्रकट होता है 10 फिट ऊंचाई का शिव लिंग

चमोली। चमोली जनपद में भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र के नीति गांव के समीप स्थित टिम्मरसैंण महादेव गुफा मंदिर में प्रतिवर्ष शीतकाल में बर्फ का 10 फिट ऊंचाई का शिव लिंग प्रकट होता है। नीति गांव के समीप स्थित टिम्मरसैंण महादेव को स्थानीय लोग प्रकृति के चमत्कार बताते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जहां क्षेत्र में कई बार कम बर्फवारी होने के चलते टिम्मबरसैंण महादेव में दूर-दूर तक बर्फ का नामोनिशान नहीं होता।

Related Articles

Back to top button